नारी शक्ति (women power)
Friends, today I am going to tell you a story that is related to women power!
The story begins with a woman who was married and had two children. She was very happy in her life, she had a boy and a girl, her life was going well and then a few years later she had a life.
The storm had come, there was a storm that changed all their happiness their whole lives.
Their husbands who were drivers died in a bus accident when they died after that. Everyone started speaking to their wife that it was all due to this and that the woman started to speak ill of them, no one supported them, they did not help them, even her in-laws started calling her bad. This is a very wrong thing in our society.
If the Husband died due to some reason, then only people look at the woman with the wrong eyes and blame her and it is bad to say whether it is right thinking that only the woman is responsible for such things. I
saIt isid that then the woman was completely broken, her husband had died and she had two small children, her in-laws had removed her from the house but her father supported her and said that life Go ahead and take care of yourself and your children. During this time, that woman study was only 10 th, she was not so educated, but that woman did not lose her courage. She did the job to raise the stomach of her children. Handled the responsibilities of the house. Friends, here we find that it should be very important for the woman to be educated. It should not depend on her husband. What happens in life is not known. The woman should believe in herself. And should become strong so that she will be ready to face bad times under all circumstances, when she started working, she would get ₹ 3000 salary at that time. She was able to raise her stomach and take care of the entire house. In this way she progressed in her life. She gave love to both her children as a father and a mother. All her wishes were fulfilled. She did not let them lack anything. Today, both of these children have become capable that they are raising their own stomach. Both of them have stood on their own, now their lives are going well. Has but his mother still has not given up. She is also on a good post today and is doing a job. Now all three of them are handling their home well and are happy. Friends, we are going to see this story or You get that how important mother is in our life, she can do anything for her husband and her children, if that woman breaks up and leaves her children then what happens to those children He takes care of his responsibilities, but the woman did not give up and faced a lot of trouble and many things in her life were sacrificed and progressed friends. We should respect such Indian women. We are proud of such Indian women. Friends It also tells us that we should never give up in life and should keep trying till then we should keep trying Until we get our place and the woman should never be considered weak, there is power in the woman. A woman sacrifices her everything to save her house. In the end, I would like to say that we should say that of our mother They should be respected, they should understand and they should face the odds with thanks.
This is a Hindi story
दोस्तों आज मैं आपको एक कहानी सुनाने जा रही हूं जो कि नारी शक्ति से संबंधित है! यह कहानी की शुरुआत होती है एक औरत से जो कि शादीशुदा थी उसके दो बच्चे भी थे वह लोग अपनी लाइफ में बहुत खुश रहते थे उनका एक लड़का और एक लड़की थी उनकी जिंदगी बहुत अच्छे से चल रही थी फिर कुछ साल बाद उनकी लाइफ में एक तूफान आया था एक ऐसा तूफान आया जिसने उनकी सारी खुशियां उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी उनके हस्बैंड जो ड्राइवर थे उनकी बस एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी जब उनकी मृत्यु हो गई थी तो उसके बाद सब उनकी वाइफ को बोलने लगे कि यह सब इसकी वजह से हुआ है और उस औरत को बुरा भला बोलने लगे किसी ने उनको सपोर्ट नहीं किया उनकी कोई मदद नहीं की उसके ससुराल वाले भी उसे बुरा भला बोलने लगे यह हमारे समाज में बहुत गलत बात है कि अगर पति की मृत्यु किसी कारण हो गई तो सिर्फ लोग औरत को ही गलत नजरों से देखते हैं उसे ही दोष देते हैं और बुरा भला कहते हैं क्या यह सही सोच ह l ऐसी चीजों का का जिम्मेदार सिर्फ औरत क ही बताया जाता है l फिर वह औरत पूरी तरह से टूट चुकी थी पति की मृत्यु हो गई थी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था लेकिन उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया और बोला कि लाइफ में आगे बढ़ो और अपने और अपने बच्चों को संभालो इस दौरान वह औरत सिर्फ 10 पास थी वह इतनी पढ़ी-लिखी भी नहीं थी पर उस औरत ने हिम्मत नहीं हारी उसने नौकरी करी अपने बच्चों का पेट पाला खुद को संभ ाला घर की जिम्मेदारियों को संभाला l दोस्तों यहां पर हमें यह पता चलता है कि औरत को पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी होना चाहिए अपने पति पर निर्भर नहीं होना चाहिए लाइफ में कब क्या हो जाए पता नहीं चलता है l औरत को खुद पर विश्वास होना चाहिए और मजबूत बनना चाहिए ताकि वह हर परिस्थितियों में बुरे वक्त का मुकाबला करने को तैयार रहें जब वह नौकरी करने लगी तो उसे उस वक्त ₹3000 सैलरी मिलती थी इससे ही वह अपने बच चों का पेट पालती थी और पूरे घर को संभालती थी इस तरीके से वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ी उन्होंने अपने दोनों बच्चों को एक बाप और एक मां दोनों का प्यार दिया उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी करी उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होने दी उन दोनों बच्चों को पढ़ाया लिखाया आज वह दोनों बच्चे इस काबिल बन गए है कि वह अपना पेट खुद पाल रहे हैं l दोनों अपने अपने मुकाम पर खड़े हो चुके हैं अब उनका जीवन बहुत अच्छे से चल रह ा है लेकिन उनकी मां ने अभी भी हार नहीं मानी है वह भी आज एक अच्छी पोस्ट पर है और नौकरी कर रही है अब वह तीनों अच्छे से अपना घर संभाल रहे हैं और खुशी-खुशी हैं l दोस्तों हम इस कहानी से या बी देखने को मिलता है कि मां हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण होती है वह अपने पति अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है अगर वह स्त्री उस वक्त टूट जाती और अपने बच्चों को छोड़ देती तो उन बच्चों का क्या होता कौन उन्हे ं संभालता उनकी जिम्मेदारियां लेता लेकिन उस स्त्री ने हार नहीं मानी और मुसीबतों का डटकर सामना किया और अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजें सैक्रिफाइस करी और आगे बढ़ी दोस्तों हमें ऐसी भारतीय नारियों का सम्मान करना चाहिए हमें ऐसी भारतीय नारियों पर गर्व है l दोस्तों इस कहानी से हमें ये भी पता चलता है कि हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए तब तक कोशिश करते रहना चा िए जब तक कि हमें हमारा मुकाम ना मिल जाए और नारी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए नारी में ही शक्ति है एक स्त्री अपने घर को बचाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देती है अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि हमें अपनी मां का सम्मान करना चाहिए उन्हें समझना चाहिए और मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए धन्यवाद l
Comments
Post a Comment