How to set career

दोस्तों में आज आपको अपने कैरियर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा। जिससे हम अपना लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।


जैसे कि हमको लाइफ में क्या करना चाहिए अपना future में goals कैसे बनाया जाए और फिर उसमें कामयाब कैसे होना है।
सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा आप लाइफ में जितना भी पढ़े लिखे हो लाइफ में goal का होना सबके लिए महत्वपूर्ण होता है चाय कोई कम पढ़ा लिखा हो या ज्यादा पढ़ा लिखा हो।

 हर किसी के जिंदगी में गोल का होना बहुत जरूरी है।
कुछ उदाहरण के माध्यम से मैं आपको बताना चाहूंगा अगर लाइफ में जहां आती है goals के ऊपर बात तो सबसे पहले हम को जानना पड़ता है कि क्या काम है और उसे करने से मुझको कहां तक कामयाबी मिलेगी।

किसी भी profession choose करने से पहले comparison करो कि आपके जैसे लोग क्या उस profession में success हो रहे हैं साथ में अपना कोई और प्रोफेशन से comparison करो कि अगर आप जिस profession में पूरे 5 साल दोगे और उसमें कोई व्यक्ति है कि जो आज कामयाब हो गया हो तो आप उस प्रोफेशन का चुनाव करिए।

क्योंकि आपके जैसे लोग वहां पर कामयाब है अगर आपसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग उस profession को कर रहे हैं और कामयाब नहीं है और आपने भी शुरू कर दिया है तो शायद आप भी उसमें कामयाब तो होंगे लंबे समय लगेगा कामयाब होने के लिए इसलिए उस profession को choose करिए जिसमें आपके जैसे लोग 5 साल के अंदर कामयाब हुए हो और अपने मनपसंद इनकम कर रहे हो और साथ में ही time freedom और money freedom हो तो उस profession को आप choose करिए।

अगर आपको लगता है कि आपके जैसे लोग उस कंपनी में 5 साल के अंदर यह सब कुछ है उनके पास तो आप अपना एक decision लीजिए और काम करना start कीजिए क्योंकि बिना सोचे समझे काम start ना करें बाद में पछताने से कुछ नहीं होगा  इसलिए सारी बातों पर पहले ध्यान दीजिए धन्यवाद।

Written by viren Rajput ✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

परिवार में समय देना बहुत जरूरी है

Super fruit Seabuckthron